दिव्यांग यूनिक आईडीकार्ड से करेंगे निःशुल्क बस यात्रा

upsrtc bus

लखनऊ  (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा विकलांगजनों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित यूनिक आई०डी० कार्ड का प्रयोग निःशुल्क बस यात्रा-सुविधा के लिए भी किया जा सकेगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मांत्रालय, भारत सरकार से विकलांगजनों के लिए यूनिक आई०डी० कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही प्रचलन में है। इस यूनिक आई०डी० कार्ड को परिवहन की बसों में स्मार्ट-कार्ड के रूप में भी प्रयोग किया जायेगा। इस सम्बन्ध में विकलांगजनों के लिए अलग से स्मार्ट-कार्ड जारी करने की आवश्यकता नही है। इसके दृष्टिगत उ०प्र० परिवहन निगम द्वारा निःशुल्क बस यात्रा-सुविधा हेतु निगम द्वारा प्रभावी की गयी विकलांगजनों हेतु च्च्पोस्ट-पेड स्मार्ट-कार्ड निर्गमन योजनाज्ज् को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। विकलांगजनों के प्रदत्त निःशुल्क बस यात्रा-सुविधा पूर्ववत् जारी रहेगी।