जियो मेंबरशिप: पांच करोड़ ने लिया फायदा

Jio-Primeबिजनेस डेस्क। रिलायंस जियो ने अब तक पांच करोड़ पेड यूजर का आंकड़ा पार किया है। कंपनी की मुफ्त वॉयस और डाटा ऑफर 31 मार्च को बंद हो रहा है। कंपनी ने 10 करोड़ में से आधे ग्राहक बनाए रखने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कंपनी सभी ग्राहकों को 99 रुपये में साल भर के लिए प्राइम मेंबरशिप दे रही है। जियो ने 149 रुपये तक की न्यूनतम कीमत वाले डाटा पैक उपलब्ध करा दिए हैं। आपको बता दें कि कंपनी की वॉयस और एसएमएस सेवाएं आगे भी फ्री रहेंगी। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि जियो ने प्राइम मेंबरशिप के लिए अपने कुल लक्ष्य का 50 प्रतिशत पहले ही हासिल कर लिया है।