देश में बढ़ सकते हैं आतंकी हमले: आईबी

Intelligence_Bureau
नई दिल्ली। खुफिया एजेंसी आईबी ने भविष्य में देश में और हमले होने की आशंका से इनकार नहीं किया है।
सूत्रों के मुताबिक आईबी ने 24 जुलाई को अलर्ट जारी कर कहा था कि लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मकबूल खान 15 अगस्त को भारत में हमला कर सकते है। आईबी ने आशंका जताई थी कि मकबूल पाकिस्तानी रेंजर्स और आईएसआई की मदद से हमला कर सकता है। वहीं दूसरी ओर जानकारी मिल रही है कि यह आतंकवादी पीएम मोदी को निशाना बनाने आये थे। मोदी पर हमले को लेकर पहले भी धमकी मिल चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।