श्रीलंकाई बल्लेबाज दिलशान ने रचा इतिहास

dilshan1
खेल डेस्क। श्रीलंका के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने पाकिस्तान के खिलाफ हंबनटोटा में चल रहे वनडे इंटरनेशनल मैच में अपनी 62 रनों की पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही दिलशान वनडे मैचों में 10,000 रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। दिलशान ने अब तक 319 मैचों की 293 पारियों में कुल 10,008 रन बनाए हैं।
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 या इससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत के सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 18,426 बनाए हैं जबकि 14,234 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं श्रीलंका के कुमार संगकारा, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 13,704 बनाए हैं।
वनडे में 10,000 रन पूरे करते ही दिलशान ने एक अनोखा डबल भी पूरा किया। वह वनडे मैचों में 10,000 रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गये हैं।