हिमाचल में भूस्खलन: आधा दर्जन मरे

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी में रविवार की सुबह हुए भूस्खलन में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की आशंका है। एक अधिकारी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। इस भूस्खलन में कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
भूस्खलन आधी रात के करीब हुआ और इस आपदा की वजह से मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान पहुंचा है। मंडी जिले के पाढर के कोररूपी गांव में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में बस और दूसरे वाहन भी फंसे हुए हैं। पांच घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो बारिश की वजह से बचाव कार्य में बाधा पहुंची है। मंडी के डिप्टी कमिश्नर संदीप कदम का कहना है कि इस घटना में और लोगों के मारे जाने की भी संभावना है। उन्होंने जानकारी दी कि सेना और एनडीआरफ की टीमों को बुला लिया गया है जबकि पुलिस, होम गार्ड और दमकल को पहले ही बचाव कार्य में तैनात कर दिया गया है।