एक हफ्ते में दूसरी दुर्घटना दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस से डंपर टकराया 81 घायल

नई दिल्ली। लखनऊ-औरैया के अछलदा रेलवे स्टेशन के पास पलटी ट्रेन,डंफर से टकराकर कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, जबकि 1 डिब्बा पलटने से 81 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। यह दुर्घटना तड़के 2.45 पर हुई। ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही शुरू कराया राहत कार्य,आईजी कानपुर के साथ एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई है। औरैया जिला प्रशासन को घायलों के इलाज के निर्देश दिये गए है। घायल को औरैया व इटावा के अस्पताल व सैफई पीजीआई के लिए रेफर किया गया है। राहत कार्य के लिए आस-पास के अफसरों को भेजा गया,हादसे में किसी के मरने की पुष्टि नहीं है। डंपर का ड्राइवर लापता है। दिल्ली हावड़ा रूट बंद हो गया है। अगले 24 घंटे में इसके बहाल होने की संभावना है।
कैफियत एक्सप्रेस डिरेल मामले में डीआरएम इलाहाबाद मंडल संजय कुमार मौके पर पहुंचे है। जीएम एमसी चौहान भी दिल्ली से घटना स्थल पर पहुंचे है। सीपीआरओ ने बताया है कि ट्रेन यात्रियों के लिए आगरा से भेजी गई खाली रैक। यात्रियों को सुरक्षित दिल्ली भेजा जाएगा।
इससे पहले शनिवार को पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद विपक्ष ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु पर हमला करते हुए लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की थी। इस दुर्घटना में 23 लोग मारे गए थे।

दुर्घटना के बाद लखनऊ-रेलवे विभाग ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर,लखनऊ-9794830975,0522-2237677,फैजाबाद-05278-222603,शाहगंज-9794839010,इलाहाबाद-0532-2408128,2408149,2407353,फतेहपुर-05180-222025,222026,222436,कानपुर-0512-2323015,2323016,2323018,टुंडला-05612-220337,220338,220339,अलीगढ़-0571-,2403458,2403055,इटावा-05688-266382,266383
औरैया में ट्रेन हादसे का मामला,राहत कार्य के लिए छक्त्थ् को किया गया रवाना-गृह सचिव, एनडीआरएफ की टीम को लखनऊ से औरैया रवाना किया गया, कैफियत एक्सप्रेस का एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। राहत कार्य के लिए इटावा से अतिरिक्त फोर्स भी भेजी गई, है। इटावा से 8 थानाध्यक्ष व 2 सीओ भजे गए है। औरैया रवाना किए गए, डीजीपी मुख्यालय और गृह विभाग की राहत कार्य पर नजर बनी हुई है।
औरैया में कैफियत एक्सप्रेस डिरेल मामला,हादसे के चलते दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित,इलाहाबाद आने वाली दर्जनों ट्रेने प्रभावित,रूट बाधित होने से यात्रियों को हो रही परेशानी,शिकोहाबाद से मेमो रैक दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है।
कैफियत एक्सप्रेस डिरेल से 12301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी डायवर्ट,12313 राजेन्द्र नगर पटना नई दिल्ली राजधानी डायवर्ट, 22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी डायवर्ट, 12877 रांची नई दिल्ली गरीब रथ डायवर्ट,12419 लखनई नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस डायवर्ट,सभी ट्रेनें कानपुर लखनऊ मुरादाबाद गाजियाबाद रूट से होंगी संचालित
रद्द की गई ट्रेन- कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल से रुट बाधित होने के चलते कई ट्रेनें रद्द की गई है। जिनमें 12033-12034 कानपुर दिल्ली शताब्दी रद्द,12180 आगरा लखनऊ इण्टर सिटी रद्द, 12179 लखनऊ आगरा इण्टरसिटी रद्द, 64153 कानपुर इटावा मेमो रद्द ,64155 इटावा टुंडला मेमो रद्द,64164 शिकोहाबाद फंफूद मेमो रद्द,64588 टुंडला कानपुर मेमो रद्द की गई है।

उधर, कानपुर देहात में स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया,इंजन खराब होने से 2 घंटे तक रेलवे ट्रैक रहा बाधित, 2 घंटे बाद मालगाड़ी का इंजन लगा शताब्दी रवाना की गई यह मामला रूरा रेलवे स्टेशन का है।
————–