जियो के आगे बेबस हैं मोबाइल कंपिनयां

 

बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो के चर्चित 4जी फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह इंडस्ट्री में नया विध्वंसकारी कदम है। 1 लाख 66 हजार करोड़ रुपये की टेलिकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो की तूफानी ऐंट्री ने गेम के रूल्स बदल दिए और टेलिकॉम मार्केट मुफ्त की योजनाओं पर सवार हो गया।
तेज शुरुआत के बाद जियो के कस्टमर्स की बढ़त धीमी पडऩे लगी, क्योंकि देश में 4जी हैंडसेट वाले लोगों की संख्या सीमित है, लेकिन जियोफोन इस नए ऑपरेटर को उन लाखों 2जी फीचर फोन यूजर्स को अपनी ओर खींचने में मदद कर सकता है जो महंगे स्मार्टफोन वहन नहीं कर सकते याय फिर यूज करना नहीं जानते। 4जी फीचर फोन, जियोफोन जिसकी प्रभावी कीमत शून्य है, दूसरी कंपनियों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। यह दूसरे कंपनियों के ग्राहकों का एक बड़ा हिस्सा छीन सकता है। यह सस्ते फोन वाले वालों को भी प्रभावित कर सकता है।