विचित्र: दानव करता है गौवंश की रक्षा

 

महोबा। एक दानव करता है बुंदेलखंड में बीमार और संकट में फंसे गौवंश की रक्षा। बात चौंकाने वाली है किंतु सत्य है। यहां लोग अपने गौवंश को बचाने के लिए इस दानव की पूजा करते हैं। इस दानव का नाम है मैकासुर बाबा। महोबा में इनका एक स्थान शिवतांडव के बगल में है तो दूसरा कीरत सागर के नीचे। मान्यता है कि इनके सामने पहुंचते ही बीमार गाय अपने आप ठीक हो जाती है। अगर उसने खाना छोड़ दिया है तो खाने लगेगी, अगर दूध नहीं दे रही तो दूध देने लगेगी। बस उसे मैकासुर बाबा के चार चक्कर लगवाने पड़ते हैं और अगरबत्ती जलाकर एक नारियल फोडऩा पड़ता है। कल भादौ की छठी थी। इस मौके पर हर वर्ष की भांति इस बार भी रात में मैकासुर बाबा के स्थान पर खूब पूजा पाठ हुई। गाय,भैस पालने वाले लोगों ने खासतौर से यादव व पाल बिरादरी ने विशेष अनुष्ठान किये। मैकासुर बाबा की सजावट, उन पर चढ़े फूल व उठता धुआं और बगल में बैठी गाय इस बात का प्रमाण है।