जयसूर्या को कोहली ने पीछे छोड़ा: वन डे में बनाया 29वां शतक

 

खेल डेस्क। सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। श्री लंका के खिलाफ चौथे वनडे में अपने वनडे करियर का 29वां शतक जड़ते हुए विराट ने यह नया कीर्तिमान बनाया है। विराट श्री लंका के खिलाफ दो हजार रन से ज्यादा बनाए हैं और इस शतक के साथ ही वह 2017 में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। विराट की कप्तानी में श्री लंका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से लीड कर रहा है।
प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में विराट के 29वां शतक लगाने के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में सचिन तेंडुलकर (49 शतक) और रिकी पॉटिंग (30 शतक) ही विराट से आगे हैं। खास बात यह है कि सचिन ने अपना पहला वनडे शतक 1994 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। दूसरे ओवर में ही शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट ने आक्रामक खेल दिखाया और विश्व फर्नांडो की गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाए। कोहली ने 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए। 28 वर्षीय विराट अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं और हर फॉर्मेट में रन बटोर रहे हैं। जहां 2016 में कोहली ने तीन शतक लगाए थे, वहीं 2017 में अगस्त में ही कोहली तीन शतक लगा चुके हैं।