धोनी ने वन डे में बनाया एक और रिकार्ड

 

खेल डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 स्टंप पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। रविवार को श्री लंका के खिलाफ खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के पांचवें मैच में युजवेंद्र चहल की गेंद पर अकिला धनंजय को स्टंप कर धोनी ने यह मुकाम हासिल किया। धोनी ने भारत के लिए 97 और एशिया इलेवन के लिए 3 स्टंप्स किए हैं। श्री लंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे कुमार संगकारा के भी वनडे 99 स्टंप थे। वनडे क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में धोनी फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। अपना 299वां वनडे मैच खेल रहे धोनी ने कुल 378* शिकार किए हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 404 मैचों में 482 शिकार किए हैं। इसमें 383 कैच और 99 स्टंप्स हैं।