देश में मैकडॉनल्डस 169 स्टोर्स आज से होंगे बंद

 

बिजनेस डेस्क। मैकडॉनल्ड्स ने कहा है कि उसके ब्रैंड नेम और ट्रेडमार्क का उपयोग कनॉट प्लाजा रेस्ट्रॉन्ट्स लिमिटेड 6 सितंबर से नहीं कर सकेगी। इसका मतलब यह हुआ कि देश के उत्तर और पूर्वी इलाकों में बुधवार से मैकडॉनल्ड्स के 169 स्टोर्स पर बंदी की तलवार लटक गई दिल्ली में चल रहे 55 में से 43 मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां को 29 जून 2017 से ही बंद कर चुका है। मैकडॉनल्ड्स इंडिया के एक प्रवक्ता ने ईमेल से भेजे गए जवाब में कहा, टर्मिनेशन नोटिस पीरियड 5 सितंबर को खत्म हो गया। लिहाजा सीआरपीएल के पास मैकडॉनल्ड्स के सिस्टम और इसके इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के इस्तेमाल का अधिकार नहीं रह गया है। इसका अर्थ यह है कि उन्हें मैकडॉनल्ड्स के नाम, ट्रेडमाक्र्स, डिजाइन, ब्रैंडिंग, ऑपरेशनल और मार्केटिंग प्रैक्टिस, नीतियों, फूड रेसिपी और स्पेसिफिकेशंस का इस्तेमाल बंद करना होगा। हम अपने लीगल और कॉन्ट्रैक्चुअल राइट्स के आधार पर कदम बढ़ा रहे हैं।
मंगलवार को ही एक अन्य घटनाक्रम में नैशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल ने सीपीआरएल के एमडी विक्रम बख्शी की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने फ्रेंचाइजी अग्रीमेंट रद्द करने के मैकडॉनल्ड्स के कदम को चुनौती दी थी। बख्शी ने कहा कि इस कदम का सीध और प्रतिकूल असर होगा। उन्होंने कहा, इससे 10 हजार से ज्यादा भारतीयों, कंपनी, सप्लायर्स और सभी बिजनस असोसिएट्स को झटका लगेगा।