लंकेश हत्याकांड: राजनाथ नेे मांगी रिपोर्ट, एसआईटी करेगी जांच

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है। सीएम सिद्धारमैया ने यह भी कहा है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का भी विकल्प खुला हुआ है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
कन्नड़ पत्रकार और टैब्लॉइड लंकेश पत्रिका की संपादक गौरी लंकेश (55 साल) को उनके राज राजेश्वरी नगर स्थित आवास पर गोली मारी गई थी। गौरी लंकेश को निशाना बनाकर 7 गोलियां मारी गई थीं। उनके शरीर पर 3 गोलियों के चोट के निशान मिले हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल बेंगलुरु में हाई अलर्ट है।
बुधवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम सिद्धारमैया ने प्रस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। सीएम ने कहा, एसआईटी का नेतृत्व महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के अधिकारी करेंगे। राज्य जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगाने को लेकर दृढ़ है। सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने डीजीपी को कहा है कि इस मामले की तहकीकात के लिए जितने अधिकारी चाहिए उतने लीजिए। सीएम ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच को लेकर भी संभावनाएं खुली हैं।