अर्धकुंभ को यूनिक इवेंट बनाएंगे योगी

इलाहाबाद। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन जल्द ही किया जाएगा। प्राधिकरण की देखरेख में ही अर्धकुंभ के काम कराए जाएंगे। अर्धकुंभ को दुनिया का यूनिक इवेंट बनाएंगे। मुख्यमंत्री बुधवार को परेड मैदान में अर्धकुंभ की परियोजनाओं के शिलान्यास व किसानों के कर्जमाफी प्रमाणपत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। 510 करोड़ की लागत से अर्धकुंभ की 34 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्धकुंभ 2019 में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि देश विदेश से आने वाले लोग अभिभूत हो जाएंगे।
इसके लिए प्रयाग के लोगों को भी सहयोग करना होगा। सीएम ने कहा कि इलाहाबाद के लिए मेट्रो रेल की कार्ययोजना तैयार है। लखनऊ से इलाहाबाद के लिए जल्द ही वायु सेवा भी शुरू की जाएगी। इसके बाद अन्य शहरों को इस सेवा से जोड़ा जाएगा। रामायण सर्किट से भी इलाहाबाद को जोड़ा जाएगा। चित्रकूट से लेकर रामेश्वरम तक यह सर्किट होगी। सीएम ने घोषणा की कि धान की खरीद भी बेहतर होगी। किसानों को एक कुंतल धान की खरीद पर 15 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके बाद उन्होंने 11585 किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र दिया। किसानों का हर तरह से सहयोग उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब खेती पहले स्थान पर रहेगी। सरकार किसानों का हर तरह से सहयोग करेगी। इस बार का अर्धकुंभ मेला दुनिया के लिए एक मिसाल होगा लेकिन प्रयागवासियों को भी आतिथ्य भाव रखना होगा ताकि लोग बार-बार यहां आएं। इस बार माघ मेला भी अलौकिक होगा। इसलिए अर्धकुंभ के काम समय से पूरे कराए जाएंगे।