जीबी रोड के कोठा मालिकों को नोटिस

 

नई दिल्ली। डीसीडब्ल्यू ने जीबी रोड के कोठों के असली मालिकों का पता लगाने की कवायद तेज कर दी है। करोड़ों के देह व्यापार से जुड़े इस इलाके में कोठा मालिकों और कुछ राजनेताओं के बीच साठगांठ की रिपोर्ट कई बार सामने आ चुकी है। गुरुवार को महिला आयोग ने 125 कोठा मालिकों को नोटिस जारी किया है।
डीसीडब्ल्यू की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अलग-अलग एजेंसियों ने एक ही कोठे के अलग-अलग नाम के मालिक होने की जानकारी दी है। जिन मालिकों ने समन लेने से इनकार किया, उनके कोठे के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है।
कमिशन की तरफ से जारी समन में कोठा मालिकों को 21 से 24 सितंबर के बीच अपनी असली आईडी और अड्रेस प्रूफ के साथ व्यक्तिगत रूप से आयोग के सामने हाजिर होने को कहा है। डीसीडब्ल्यू का यह कदम सैकड़ों बेगुनाह महिलाओं और लड़कियों को देह व्यापार के दलदल से निकालने की दिशा में बड़ी पहल के तौर पर देखा जा रहा है।