भारी सीएनजी ने लगायी जीजीएल को चपत

cng-filling-pump

लखनऊ। ग्रीन गैस लिमिटेड लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के भारी सीएनजी के घाटे की भरपाई करेगा। जीजीएल सिटी बस प्रबंधन को भारी सीएनजी के एवज में 68 लाख रुपए देगा। वहीं सिटी बस प्रबंधन पर जीजीएल का सीएनजी का तकरीबन 72 लाख रुपया बकाया है जिसका जल्द ही सिटी बस प्रबंधन भुगतान करेगा।
विगत काफी दिनों तक जीजीएल की ओर से हुई भारी सीएनजी की आपूर्ति के एवज में सिटी बस प्रबंधन को लाखों की चपत लगी थी, जिसके बाद सिटी बस प्रबंधन ने ग्रीन गैस प्रबंधन को घाटे की भरपाई करने के लिए पत्र लिखा था। जिस पर जीजीएल ने पहले सिटी बस प्रबंधन से उनका बकाया चुकाने की बात कही थी। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ए. रहमान ने बताया कि भारी सीएनजी के एवज में सिटी बस प्रबंधन का जीजीएल पर 68 लाख रुपया निकला है। जिसकी भरपाई जीजीएल करेगा। वहीं जीजीएल का सिटी बस प्रबंधन पर 72 लाख रुपया बकाया है। ऐसेे में भारी सीएनजी की भरपाई के बाद जीजीएल के कुल चार लाख रुपए चुकाने हैं जिसका जल्द भुगतान कर दिया जएागा। जिसके बाद आए दिन भुगतान न होने के चलते बसों में सीएनजी आपूर्ति न करने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि जीजीएल से सिटी बस प्रबंधन अब नकद सीएनजी ही ले रहा है।