मोबाइल नम्बर को करें आधार से लिंक

 

नई दिल्ली। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं किया है तो फरवरी 2018 से पहले जरूर करवा लें, वरना आपका फोन नंबर डीएक्टिवेट हो जाएगा। आधार और मोबाइल फोन को लिंक करने को सुप्रीम कोर्ट ने अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने अभी तक अपना फोन नंबर अपने आधार से लिंक नहीं किया है तो अब करवा लें। जानिए कैसे आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करवाएं। पहली बार अपना मोबाइल आधार से लिंक करने के लिए आपको ऑफलाइन ही यह काम करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा और आधार अपडेट फॉर्म लेना होगा। इस फॉर्म को आप ऑनलाइन यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरकर वापस आधार सेंटर पर जमा करना होगा। फॉर्म पर यह जरूर लिख दें कि सिर्फ मोबाइल नंबर अपडेट किया गया है। फॉर्म को जमा करते समय आपको अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक अन्य आईडी प्रूफ जैसे पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी देना होगा। इसके बाद आपको बायोमीट्रिक वेरिफाई किए जाएंगे। वेरिफिकेशन के बाद आपको एक स्लिप मिल जाएगी और 2-5 दिन में यह अपडेशन पूरा हो जाएगा। मोबाइल नंबर को ऑनलाइन भी अपडेट किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका मौजूदा नंबर आधार के साथ पहले से ही लिंक हो। तभी आप अपने किसी दूसरे नंबर को आधार से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा।