कभी घरों में लगती थी अब थानों पर लगी है हनीप्रीत की फोटो

 

नई दिल्ली। नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के पुलिस स्टेशनों में गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई कथित बेटी हनीप्रीत इंसा के फोटो लगाये गये है. इसके साथ ही पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है ताकि वह पड़ोसी देश न भाग सके। सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल की सीमा से लगे कपिलवस्तु, मोहाना, शोहरतगढ़, लोटन और देबरूआ के पुलिस स्टेशनों को सावधान करते हुये वहां हनीप्रीत के फोटो लगाये गये हैं. खुफिया विभाग के कर्मचारियों को भी इस काम मे लगाया गया है. खासकर के 30 से 35 साल की हाई प्रोफाइल महिलाओं पर नजर रखने को कहा गया है, जो नेपाल की तरफ जाना चाहती हो। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, लखीमपुर खीरी और बहराइच जिलों की पुलिस को भी हनीप्रीत को लेकर सावधान रहने को कहा गया है. उत्तर प्रदेश की करीब 599 किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी हुई है. यह सीमा प्रदेश के सात जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज से सटी हुई है। 30 वर्षीय हनीप्रीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी है. राम रहीम बलात्कार के आरोप में बीस साल की सजा पाकर जेल में है. उनके दोषी करार दिये और जेल जाने के बाद पूरे हरियाणा में हिंसा फैल गयी थी जिसमें 36 लोगों की जान गयी थी तथा सैकड़ो करोड़ रूपये की संपत्ति का नुकसान पहुंचा था।