इंतजार खत्म: आज अवतरित होगा आई फोन 8

 

बिजनेस डेस्क। अमेरिकी मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल मंगलवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो शहर में अपने नए आईफोन 8 को लॉन्च करने जा रही है। यह इवेंट भारतीय समय के मुताबिक, रात 10.30 बजे शुरू होगा। मोबाइल यूजर्स इस आईफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी इसे एप्पल के नए ऑफिस और दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में शुमार एप्पल पार्क में लॉन्च करेगी। बता दें कि एप्पल का यह ऑफिस किसी स्पेसशिप की तरह दिखता है और यह एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स का सपना था।
एप्पल के लाइव इवेंट को देखने के लिए यूजर्स रात 10:30 एप्पल की वेबसाइट पर जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी इस इवेंट को क्रोम और फायरफॉक्स वेब ब्राउजर पर लाइव नहीं दिखाएगी। इसके लिए मैक पर सफारी ब्राउजर और आईपैड या माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा यूजर्स एप्पल की एप डाउनलोड कर उसपर भी लाइव देख सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि एप्पल इस बार कई शानदार फीचर्स देने जा रही है। इसी कड़ी में आईफोन 8 में एज-टू-एज डिस्प्ले फीचर मिल सकता है।