डूसू चुनाव: प्रेसीडेंट और वाइस प्रेसीडेंट पद पर एनएसयूआई का कब्जा

 

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। काफी कड़े मुकाबले के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज कर ली है जबकि सचिव और सह सचिव का पद एबीवीपी के झोली में गया है। सुबह जब मतगणना की शुरुआत हुई उस समय कई राउंड तक यह बताया जाना मुश्किल लग रहा था कि इस बार के चुनाव में जीत किसकी झोली में जाएगी। हालांकि सभी 16 राउंड पूरे हो जाने के बाद जो नतीजे सामने आए उसमें चार साल बाद एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जा लिया। अध्यक्ष पर रॉकी तुषीद को 16299 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर हे रजत चौधरी को 14709 वोट हासिल हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष के पद पर कुनाल सेहरावत को 16437 वोट मिले जबकि एबीवीपी के प्रार्थ राणा को 16256 वोट हासिल हुए।
एबीवीपी को इस बार के छात्रसंघ चुनाव में चार में से दो सीटों पर ही जीत हासिल हो सकी। सचिव पद पर एबीवीपी के महामेधा नागर को 17156 वोट मिले जबकि एनएसयूआई की मिनाक्षी मीना को 14532 वोट हासिल हुए। इसी तरह सह सचिव के पद के लिए हुए चुनाव में एबीवीपी उमा शंकर को 16691 वोट मिले जबकि एनएसयूआई के अविनाश यादव को 16349 वोट हासिल हुए।