स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत करेंगे प्रेसीडेंट

 

लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान का बिठूर के ईश्वरीगंज से आगाज करेंगे। इसके साथ ही पूरे देश में अभियान की शुरुआत हो जाएगी। राज्यपाल और सीएम कोविंद का स्वागत करेंगे। सवा तीन घंटे तक राष्ट्रपति शहर में रहेंगे।महामहिम ईश्वरीगंज दोपहर सवा दो बजे पहुंच जाएंगे। उनका स्वागत सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक करेंगे। उनके साथ ब्रिगेडियर बीएम शर्मा, एयर कमोडोर बीएन कुमार, एडीजे अविनाश चंद्र, कमिश्नर पीके महान्ति, डीएम सुरेंद्र सिंह और डीआईजी सोनिया सिंह रहेंगी। दूसरी पंक्ति में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी, सांसद जोशी और देवेंद्र सिंह भोले स्वागत करेंगे। हेलीपैड के करीब बनाए गए छोटे मंच में गांव के प्रधान आकाश वर्मा और सेक्रेटरी राकेश झा उनका स्वागत करेंगे। आते ही सबसे पहले कोविंद गांव को ओडीएफ बनाने वाली निगरानी समिति से मिलेंगे। उनसे बातचीत करेंगे। इसके बाद विलेज चैम्पियनों का सम्मान करेंगे। राष्ट्रपति सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे। मंच पर स्वच्छता की नजीर पेश करने वाले देशभर के सात रोल मॉडल दो-दो मिनट तक अपने अनुभन साझा करेंगे। चार बजे राष्ट्रपति ईश्वरीगंज से सीएसए हेलीपैड के लिए निकलेंगे। वहां से कार द्वारा पूर्व सांसद ईश्वरचंद्र गुप्ता के घर जाएंगे। वहां पर पौने पांच से सवा पांच तक रुककर वह सीएसए विवि हेलीपैड से साढ़े पांच बजे लखनऊ रवाना हो जाएंगे। डीएम ने बताया कि राष्ट्रपति सवा तीन घंटे तक शहर में रुककर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को पौने दो घंटा ईश्वरीगंज और आधे घंटे तक ईश्वरचंद्र गुप्ता के घर पर रहेंगे। मंच से राष्ट्रपति स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज करके शहरवासियों को 15 मिनट तक संबोधित करेंगे। आठ मिनट तक सीएम और सात मिनट तक राज्यपाल संबोधन देकर स्वच्छता पर विचार रखेंगे। सबसे पहले सांसद मुरली मनोहर जोशी पांच मिनट तक संबोधित करेंगे। कैबिनेट मंत्री उमा भारती मंच से सात मिनट तक ग्रामीणों को जागरूक करेंगी। राष्ट्रपति तीन हेलीकॉप्टर से 35 लोगों के साथ शहर आएंगे।