खट्टर ने मांग मानी: सीबीआई के पास जायेगी जांच

 

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से कराने के लिए राज्य सरकार तैयार है। खट्टर ने प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर और मां ज्योति से उनके घर जाकर मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल स्कूल को तीन महीने के लिए सरकार के अधीन रखा जाएगा। प्रद्युम्न के अभिभावकों से मिलने के दौरान खट्टर भावुक हो गए। उन्होंने इस घटना को अतिनिंदनीय करार दिया और कहा कि इससे लोगों में बहुत रोष है। गौरतलब है कि प्रद्युम्न की स्कूल के शौचालय में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। इस सिलसिले में पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। छात्र के पिता मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे। खट्टर ने कहा कि उनकी मांग को देखते हुए वह इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिये तैयार हैं और इस सिलसिले में आज ही ब्यूरो को पत्र भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खेरवार से भी छात्र की हत्या की जांच के बारे में जानकारी ली।