कांग्रेस करेगी विरासत की बात: 19 नवंबर से होगी शुरूआत

 

नई दिल्ली। कांग्रेस इस बार भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने जा रही है। पार्टी ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि इस साल 19 नवंबर को इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती मनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस खास मौके का उपयोग कांग्रेस अपनी विरासत बताने में करेगी।
इंदिरा की 100वीं जयंती के मौके पर राहुल गांधी देश के अलग-अलग हिस्सों में इंदिरा की विरासत को बताने के लिए दौरा भी कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों का दावा है कि 19 नवंबर तक राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाल चुके होंगे और वह अपनी टीम तैयार कर चुके होंगे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इंदिरा जयंती के मौके पर हाल के दिनों का सबसे बड़ा अभियान चलाएगी। इसके पीछे का मकसद न सिर्फ इंदिरा के नाम पर पार्टी को नए सिरे से संगठित करना है, बल्कि बीजेपी के उस आरोप का भी जवाब देना है, जिसमें पिछले 70 सालों में कुछ न होने की बात कही जाती है।