मुंबई में भारी बारिश: बोरीवली, कांदीवली में पानी-पानी

 

मुंबई। मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में आज दोपहर को भारी बारिश हुई हालांकि कहीं से भी पानी भरने या यातायात सेवा के प्रभावित होने की खबर नहीं आई। मुंबई में 29 अगस्त को 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी थी जिससे परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गयी और आम जनजीवन ठहर सा गया था। मौसम विभाग ने रविवार को मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई थी। मुंबई में हालांकि कल ज्यादा बारिश नही हुयी । आज सुबह मुंबई में आसमान में बादल छाये हुये थे और दोपहर के बाद गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने लगी। दक्षिण मुंबई, बोरीवली, कांदिवली, अंधेरी और भांडुप में भारी बारिश दर्ज की गयी। बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि अब तब शहर के किसी हिस्से से अप्रिय घटना की खबर नहीं है।