गुजराती फिल्म दिखाएगी मोदी के संघर्ष की कहानी

अनिल बेदाग,
मुंबई। हर व्यक्ति की जि़ंदगी में कोई न कोई प्रेरणादायक व्यक्ति होता है, जिसके संघर्ष की कहानी सुनकर उसका मनोबल बढ़ता है और फिर वो आगे का रास्ता तय करता है। देश ने ऐसी कई हस्तियों को जन्म दिया, जो जीवनभर समाज के भले के लिए काम करते रहे, राष्ट्र के उत्थान के बारे में सोचते रहे। ऐसे ही व्यक्तियों में से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं, जो भले ही राजनीति का हिस्सा हों, लेकिन उनके राष्ट्रपे्रम के जज़्बे की तारीफ विरोधी खेमे ने भी की है इसलिए मोदी जन-जन के आगे एक मिसाल हैं, जिनका कद आज राजनेता से भी ऊंचा है। नरेंद्र मोदी के ही बचपन के संघर्ष को कहानी का आधार बनाकर निर्देशक अनिल नरयानी ने एक गुजराती फिल्म तैयार की है जिसका नाम है हू नरेंद्र मोदी बनवां मांगू छू। अनिल कहते हैं कि फिल्म की कहानी प्रेरणादायक है जिसे देखकर बच्चे और युवा मोटिवेट होंगे। अनिल कहते हैं कि उन्होंने मोदी के संघर्ष को ही परदे पर उतारा है और उनका मकसद मोदी का महिमामंडन करना नहीं, बल्कि उनकी मिसाल देकर बच्चों और युवाओं में जोश पैदा करना है ताकि वे भी देश के लिए कुछ कर सकें। इस फिल्म में मुख्य रूप से तीन गाने हैं, जो मोटिवेशनल हैं। पहले यह गुजराती भाषा में रिलीज़ होगी और उसके बाद अन्य भाषाओं में डब करके इसे देशभर में प्रदर्शित किया जाएगा। काव्य मूवी प्रोडक्शन और श्री अर्थ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में हुई है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी का बचपन बीता है। इसमें ओंकार दास, अनेशा सैयद, करण पटेल और हीराल मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के निर्माता पवन पोद्दार और तान्या शर्मा है।