तोते की तरह राज उगल रहा है दाऊद का भाई इकबाल

 

मुंबई। भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके दो साथियों को जबरन वूसली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और उनके इस रैकेट का पता लगाने के लिए तीनों की पुलिस रिमांड की मांगा की। अदालत ने पुलिस की रिमांड की अर्जी को स्वीकार करते हुए तीनों को आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इधर खबर आ रही है कि दाऊद के पीछे पडऩे वाले पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा के सामने उसका भाई तोते की तरह डॉन के राज उगल रहा है।
सीपी परमबीर सिंह पहले ही साफ कर चुके है कि वह इस मामले में की जांच कर रहे हैं कि दाऊद के नाम से चलाए जा रहे इस रैकेट में दाऊद इब्राहिम का सीधा हाथ है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। तीनों आरोपियों की रिमांड हासिल करने के बाद पुलिस इस एंगल से भी जांच करेगी। ठाणे पुलिस के सीपी ने बताया कि कासकर को उसकी बहन हसीना पारकर के घर के घर से गिरफ्तार किया गया था। गिफ्तारी के दौरान वो बिरयानी खा रहा था। उन्होंने बताया कि हसीना के देवर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से लगातार जानकारी मिल रही थी कि दाऊद गैंग के कुछ लोग सक्रिय हुए हैं। कुछ लोगों को जमीन की खरीदारी आदि मामालों में धमकियां मिल रही थीं। दाऊद इब्राहिम के नाम पर लोगों से वसूलियां की जा रही थीं। जानकारी के अनुसार मिस्टर जैन नाम के एक शख्स को 2013 से ही धमकियां की दी जा रही थीं। इस साल उनके चार फ्लैटों पर कब्जा कर लिया गया। एक फ्लैट में अभी भी आरोपी रह रहे थे। उनसे 30 लाख रुपये भी वसूले गए थे।