जियो ने दिया ग्राहकों को झटका: अभी नहीं मिलेगा फोन

 

बिजनेस डेस्क। पिछले महीने के अंत में रिलायंस जियो फीचर फोन की बुकिंग शुरू हुई थी, जिसके कुछ दिनों के भीतर ही लाखों ग्राहकों ने फोन बुक भी करा लिया था। अब जियो फोन की डिलीवरी का इंतजार कर रहे ग्राहकों को झटका लगा है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो कंपनी ने डिलीवरी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
पहले कुछ मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया था कि जियो फीचर फोन की डिलीवरी नवरात्रि यानि 21 सितंबर से शुरू होने जा रही है लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह सही नहीं है। जियो स्टोर के कुछ रिटेलर्स ने बताया कि हमें कंपनी की तरफ से मैसेज आया है कि फोन की डिलीवरी को एक अक्टूबर तक टाल दिया गया है। अब फोन 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर के बीच ऊोन की डिलीवरी हो सकती है। जियो 4जी फोन के लिए मुख्य रूप से दो डाटा प्लान दिए गए हैं। पहला 153 रुपये का है और दूसरा 309 रुपये का। 153 रुपये के डाटा पैक में यूजर को रोजाना 500 एमबी डाटा 4जी की स्पीड से महीने भर के लिए मिलेगा। वहीं, 309 रुपये के पैक में रोज एक जीबी डाटा ग्राहकों को दिया जाएगा।