पूर्व जज के फैजाबाद आवास पर सीबीआई की छापेमारी

फैजाबाद (जेएनएन)। सुप्रीम कोर्ट में यूपी के मेडिकल कालेज में एडमीशन में भारी अनिमितता के कारण उड़ीसा हाई कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस के घर पर सीबीआइ का छापा आज भी जारी है। कल लखनऊ में उनके कई घर पर सीबीआई ने छापा मारकर दस्तावेज एकत्र किया था।सीबीआई की टीम ने आज फैजाबाद में उड़ीसा हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आइएम कुद्दुसी के घर पर छापा मारा है। सीबीआइ की टीम हौसलानगर में उनके आवास पर अभिलेख खंगाल रही है। इस अवसर पर हौसलानागर में जस्टिस कुद्दुसी के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की टीम तैनात है।
सुप्रीम कोर्ट में मेडिकल कॉलेज में दाखिले का मामला चल रहा है। इस मामले में सीबीआई ने कल बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ के प्रसाद इंस्टीट्यूट समेत देश के नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। इस मामले में उड़ीसा हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई ने इस मामले में कल लखनऊ समेत नौ स्थानों पर तलाशी ली। सीबीआई ने गोमतीनगर में एल्डिको ग्रीन में प्रसाद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के मालिक बीपी यादव के आवास और रिटायर्ड जज इशरत मसरूर कुद्दुसी के ठिकानों पर छापे मारे हैं और दस्तावेज बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियां भी कर सकती है।