गांधी के नाम पर नीदरलैंड में होगा फॉलो द महात्मा

एम्सटर्डम। नीदरलैंड में अहिंसा में विश्वास रखने वाले लोग 1-2 अक्तूबर को ‘फॉलो द महात्मा’ नामक एक अनूठा अभियान शुरु करने के लिए यहां भारतीय समुदाय और भारतीय दूतावास के साथ हाथ मिलायेंगे।दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि विभिन्न देशों के करीब 1500 लोगों के इस मार्च में शामिल होने की संभावना है। नीदरलैंड में इतने बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाला यह इस तरह का पहला कार्यक्रम है। उसके तहत हेग स्थित ग्रोट कर्क में महात्मा गांधी के इस्तेमाल में लायी गयी साइकिल प्रदर्शित की जाएगी। भारतीय गांधी न्यास ट्रस्ट ने साइकिल सवारी की लोकप्रियता और साइकिल का डच सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा होने के मद्देनजर विशेष सद्भावना के तौर पर यह साइकिल भेजी है। यह फिलहाल एम्सटर्डम के नेउवे कर्क में एक प्रदर्शनी का हिस्सा है। विज्ञप्ति के अनुसार गांधी मार्च एक अक्तूबर को हेग में पीस पैलेस से ग्रोट कर्क तक होगा