दामाद को लेकर सोनिया परेशान

robert-badra
नई दिल्ली। मानसून सत्र में आक्रामक कांग्रेस को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की टिप्पणी भारी पड़ती नजर आ रही है। फेसबुक पर की गई रॉबर्ट की टिप्पणी को लेकर लोकसभा  सचिवालय ने वाड्रा से सफाई मांगी है। माना जा रहा है कि इस संबंध में रॉबर्ट का पक्ष आने के बाद लोकसभा अध्यक्ष चाहें तो इस पूरे मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंप सकती हैं। इससे पहले भाजपा सांसदों ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाते हुए संसद की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा ने मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले सत्र को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी की थी।
ये थी रॉबर्ट की टिप्पणी
रॉबर्ट ने लिखा था कि संसद के शुरू होते ही इनकी घटिया राजनीतिक चालें शुरू हो गई हैं। भारत के लोग बेवकूफ नहीं हैं, अफसोस है कि भारत का नेतृत्व आज इस तरह के नेताओं के हाथ में है।