बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में आज मिलेगा मोदी मंत्र

 

 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है। बैठक के लिए आज दिन मुख्य है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल होंगे। पार्टी अध्यक्ष अध्यक्ष अमित शाह के संबोधन के साथ मुख्य बैठक की शुरुआत होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ इसका समापन होगा। खास बात ये है कि इस बैठक में पहले भाजपा के पदाधिकारी हिस्सा लेते थे। लेकिन इस बार पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी शामिल होने जा रहे हैं। इससे ये स्पष्ट होता है कि इस बैठक में मिशन 2019 पर फोकस हो सकता है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आमतौर पर स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्यों समेत करीब दो सौ पदाधिकारी हिस्सा लेते हैं। इस बार पार्टी के देश-भर के सांसदों, विधायकों को शामिल होने का न्योता देकर विस्तारित कार्यकारिणी की रूपरेखा तैयार की गई है। इस बार बैठक का प्रारूप आमतौर पर होने वाली बैठक से बड़ा है। बैठक में देश भर से पार्टी के सभी 281 लोकसभा सदस्य, 57 राज्यसभा सदस्य, 1400 के करीब विधायक और विधानपार्षद और प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष और महामंत्री हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि 2200 के करीब नेता इसमें शामिल होंगे। बैठक के दौरान राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे। राजनीतिक प्रस्ताव में रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे को शामिल किए जाने की संभावना है, तो आर्थिक प्रस्ताव में जीएसटी से आए बदलाव और नोटबंदी से बदली परिस्थितियों का जिक्र हो सकता है।
बीजेपी और केंद्र सरकार इस साल को पंडित दीनदयाल जन्मशती वर्ष के रूप में भी मना रही है। 25 सितंबर यानी आज ही पंडित दीनदयाल का जन्मदिन भी है लिहाजा कार्यक्रम के दौरान साल भर में हुए कार्यक्रमों और पार्टी के विस्तारक कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।