चिदंबरम उवाच: झूठ का पुलिंदा है ईडी की कार्रवाई

 

नयी दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज अपने बेटे और एक कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के संबंध में जारी एजेंसी के बयान को ‘झूठ और अटकलों का पुलिंदा’ बताया।
ईडी ने धन शोधन रोधी कानूनों के तहत कार्ति की संपत्तियों और कंपनी की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था जिसके बाद जारी एक बयान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चिदंबरम ने कहा, ‘‘मैं डरने वाला नहीं हूं।’’ उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय का प्रेस नोट मुझे धमकाने और मेरी आवाज को दबाने के इरादे से जारी किया गया है।
चिदंबरम ने कहा, ‘‘प्रेस नोट में आरोप झूठ और अटकलों का पुलिंदा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रवर्तन निदेशालय का प्रेस नोट पढ़ा है। इसमें ईडी के अधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर चतुराई से बचने का प्रयास किया गया है जबकि मामले में दाखिल एकमात्र आरोपपत्र विशेष न्यायाधीश द्वारा खारिज कर दिया गया है।’’ चिदंबरम ने कहा कि जब भी कुर्की का आदेश दिया जाएगा, कानून के हिसाब से उचित कार्रवाई की जाएगी।