खतरनाक गेंदबाजी करेंगे रणवीर सिंह

मुंबई। क्रिकेट पर अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी सुपरहिट रही। फिल्म की सफलता ने कई फिल्मकारों का हौसला बढ़ाया और उन्होंने अपनी फिल्मों का आधार किसी न किसी खेल को ही बनाया, लेकिन निर्देशक कबीर खान ने तय किया है कि वह क्रिकेट पर ही फिल्म बनाएंगे जिसमें मुख्य आधार होगा 1983 का विश्वकप, जिसके हीरो थे कपिल देव। 1983 में हुए इस विश्व कप में वेस्टइंडीज पहले ही भारत को दो बार हरा चुकी थी और ऐसे में भारत से कुछ खास उम्मीद भी नही रखी जा रही थी लेकिन पासा तब पलट गया जब कपिल देव की कप्तानी ने अपना जलवा दिखाया और भारत को इस ऐतिहासिक जीत का स्वाद चखने का सुनहरा मौका मिला। कबीर खान द्वारा निर्देशित, यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हुए सबसे महत्वपूर्ण घटना पर रोशनी डालेगी। अब सवाल यह उठता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने तो धोनी का किरदार खूबसूरती से निभाया लेकिन कपिल का किरदार निभाने की चुनौती कौन लेगा? इस सवाल का जवाब भी सामने आ गया है और वो ये कि रणवीर सिंह इसके लिए सही विकल्प हैं। कबीर खान के अनुसार रणवीर सिंह ने विभिन्न फिल्मों में तरह-तरह के किरदार के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और ऐसे में वो पहली बार एक खतरनाक गेंदबाज़ की भूमिका में नजऱ आएंगे जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा।