जापानी इंजीनियरों ने जानी कैसी है रेल सुरक्षा

 

नयी दिल्ली। जापान के एक दल ने रेल सुरक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच निरंतर तकनीकी सहयोग के तहत इस महीने भारत का दौरा किया।
रेल मंत्रालय ने एक बयान में आज कहा कि टीम में जापान के भूमि, आधारभूत ढांचा, परिवहन और पर्यटन मंत्रालय, जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी और रेलवे आपरेटरों के प्रतिनिधि शामिल थे।टीम का यह भारत का दूसरा दौरा है। उसने भारतीय रेलवे के कोच, बैगन, लोको रखरखाव सुविधाओं का निरीक्षण किया।