गुजरात में गरजे राहुल: हिन्दुत्व कार्ड खेलने का पैंतरा

 

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण सौराष्ट्र इलाके का तीन दिनों का तूफानी दौरा कर नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला। इस नवसृजन यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी द्वारा कांग्रेस पार्टी पर लगाए गए हिंदू विरोधी और अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण जैसे आरोपों पर भी जवाब देने का प्रयास किया।
राहुल ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोलने के अलावा सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेला। कांग्रेस उपाध्यक्ष तीन दिन की गुजरात यात्रा के दौरान पांच मंदिरों में गए और राजकोट तथा जामनगर में गरबा में शामिल हुए। राहुल ने 25 सितंबर को द्वारकाधीश मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा कर अपनी यात्रा की शुरुआत की और बुधवार को एक हजार सीढिय़ां चढक़र चामुंडा देवी के मंदिर भी गए। वह पटेल समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण कागवाड गांव के खोडलधाम भी गए। यहां लेउवा पटेल समुदाय के लोगों ने भव्य मंदिर बनाया है। राजकोट लौटने पर राहुल गांधी जलाराम बापा के मंदिर भी गये। इस मंदिर में जाने का उनका कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। राहुल की इस यात्रा पर राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी कहते हैं कि बीजेपी और आरएसएस के लोग जानबूझकर कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हैं। राहुल का मंदिरों का दौरा इसी हमले का जवाब था।