होम मिनिस्टर राजनाथ पहुंचे उत्तराखंड: रहेंगे चार दिन

 

देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर यहां पहुंचे। इस दौरान वह बाराहोती सहित चीन की सीमा से लगने वाले उन क्षेत्रों में भी जायेंगे जहां पिछले दिनों पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की भारतीय सीमा में घुसपैठ की गतिविधियां सामने आयी थीं। केंद्रीय गृह मंत्री का यहां जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे जहां उनका स्वागत प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया। वहां से सिंह देहरादून में जीटीसी हैलीपैड आये जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैलीपैड से केंद्रीय गृह मंत्री सडक मार्ग द्वारा सीधे मसूरी रवाना हो गये जहां उनका लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आइएएस प्रशिक्षुओं के साथ एक कार्यक्रम है।
अपने चार दिवसीय दौरे में सिंह का चमोली जिले में भारत—चीन सीमा पर स्थित क्षेत्रों का भ्रमण का भी कार्यक्रम है। इस दौरान उनके बाराहोती के अलावा रिमखिम, माणा और औली जाने वाले क्षेत्रों का दौरा करने की भी संभावना है।भारत और चीन के बीच डोकलम गतिरोध का हल निकालने के बाद पहली बार कोई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भारत-चीन सीमा के करीब के क्षेत्रों का दौरा करेंगे।