राज ठाकरे की धमकी: नहीं चलने दूंगा बुलेट

मुंबई। एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद अब सियासत गरमा गई है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रेलवे को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान जैसे दुश्मनों या आतंकियों की जरूरत ही क्या है? ऐसा लगता है कि लोगों की जान लेने के लिए हमारी अपनी रेलवे ही काफी है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा, मुंबई में स्थानीय रेलवे के मौजूदा ढांचे में जब तक सुधार नहीं किया जाता, हम बुलेट ट्रेन के लिए एक भी ईंट नहीं रखने देंगे।
भगदड़ की घटना पर राज ठाकरे ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि स्टेशन के पुलों पर से अवैध हॉकरों को हटाने के लिए हम एक समयसीमा देंगे, अगर उस समयसीमा में ऐसा नहीं हुआ तो इसे हम अपने स्तर पर देखेंगे। उन्होंने बताया, 5 अक्टूबर को मैं चर्चगेट पर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय की तरफ एक मोर्चा निकालूंगा और विभाग से ढांचागत विकास को लेकर सवाल पूछूंगा। उन्होंने कहा कि वह 5 अक्टूबर को ही मुंबई लोकल से जुड़ी समस्याओं को डेडलाइन के साथ रेलवे को सौंपेंगे।