राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर प्रशासन का ब्रेक

 

आशुतोष मिश्रा, अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनके प्रस्तावित दौरे को प्रशासन ने हरी झंडी नहीं दी है। अमेठी में राहुल गांधी का दौरा 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक प्रस्तावित था। इस दौरे की अनुमति जिला प्रशासन ने देने से मना कर दिया है। कांग्रेस कमिटी को इस मामले में लिखित पत्र भेजा है जिसमें जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को किसी भी तरह की सुरक्षा देने से मना कर दिया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह का कहना है कि अमेठी राहुल गांधी का घर है और उनको यहां आने से कोई रोक नहीं सकता।
डीएम योगेश कुमार ने बताया कि अमेठी जिले में मूर्ति विसर्जन दशहरे के पांचवें दिन करने की प्रथा है। इसलिए 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन होना है। पूरे जिले में 896 मूर्तियों का विसर्जन किया जाना है। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस पर सुरक्षा का बहुत दबाव है। इतना ही नहीं जिले की कुछ फोर्स दूसरे जिले में भी भेजी गई है। जिससे जिले में फोर्स कम है। ऐसे में अगर राहुल गांधी आएंगें तो उन्हें सुरक्षा दिया जाना संभव नहीं होगा। डीएम ने इस मामले में जिला कांग्रेस कमिटी की तरफ से आए पत्र का जवाब लिखित दिया है। जिसमें साफ कहा गया है कि अगर राहुल गांधी 4 से 6 के बीच अमेठी आएंगे तो जिला प्रशासन उन्हें सुरक्षा देने में असमर्थ होगा। डीएम ने उन्हें 7 या 8 अक्टूबर को आने को कहा है। फिलहाल जिला कांग्रेस कमिटी का कहना है कि उनकी तरफ से राहुल गांधी के दौरे को किसी भी हाल में आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।