अखिलेश का हमला: अच्छे दिन अभी तक नहीं आये

 

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोहनलालगंज के खुजौली में आयोजित दंगल समारोह में रविवार को ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने पहलवानों और खिलाडिय़ों को सम्मानित करने का काम किया था। कुश्ती समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ खेल है। लेकिन अब हाल यह है कि खिलाडिय़ों को मिलने वाली पेंशन के साथ ही बीजेपी सरकार ने समाजवादी पेंशन भी बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक अच्छे दिन नहीं आए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने छह महीने में कोई भी बड़ा काम नहीं किया है। इस मौके पर अखिलेश ने गोरखपुर में बच्चों की मौत के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि गोरखपुर की जनता चुनाव में इसका जवाब देगी।
अखिलेश यादव ने लखनऊ से आगरा तक बने एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने किसानों को चार गुना मुआवजा देने का काम किया। उनकी सरकार बनने पर साइकिल से चलने वालों की दुर्घटना होने पर 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार अन्याय उत्पीडऩ व धोखा देने का काम कर रही है। नोट बंदी पर केंद्र सरकार की पोल खुल गई है। नोटबंदी पर सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों का हुआ है।