कोर्ट में आज पेश होगी हनीप्रीत: उगलेगी राज

 

पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा हिंसा में मोस्ट वांटेड और गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत अब हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में है। आज उसे पंचकूला की अदालत में पेश किया जाएगा। पंचकूला पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने कहा कि हनीप्रीत को बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस उसकी रिमांड मांगेगी।
रेप के मामले में 20 साल जेल की सजा काट रहे डेरा चीफ की कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को सहेली के साथ हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर से गिरफ्तार किया। हनीप्रीत पिछले 38 दिनों से पुलिस के साथ आंखमिचौनी कर रही थी। उसे मंगलवार को जीरकपुर-पटियाला मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी इनोवा कार से सहेली समेत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत को पंचकूला के सेक्टर-23 के थाने में रखा गया है। मंगलवार रात आईजी ममता सिंह ने हनीप्रीत से पूछताछ भी की। हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद हिंसा के दूसरे आरोपी आदित्या इंसा व पवन इंसा की गिरफ्तारी की भी उम्मीद पुलिस को हो गई है। पंचकूला पुलिस की एसआईटी पिछले एक माह से हनीप्रीत की तलाश में बिहार, राजस्थान, नेपाल समेत कई जगह की खाक छान चुकी है। पंचकूला के पुलिस आयुक्त ए.एस. चावला ने बताया कि हनीप्रीत से पूछताछ में यह भी पता किया जाएगा कि बीते 38 दिनों तक किस-किस ने उसे शरण दी है और वह पंचकूला से रोहतक जाने के बाद कहां-कहां गई थी। आयुक्त ने बताया कि पूछताछ के लिए महिला पुलिस अधिकारियों की टीम का गठन कर दिया गया है। अब एसआईटी का पूरा ध्यान इस मामले के अन्य आरोपियों- आदित्य इंसा व पवन इंसा की गिरफ्तारी की तरफ है। बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गिरफ्तारी के एक दिन पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में हनीप्रीत इंसां ने कहा है कि पंचकूला में हिंसा भडक़ाने के आरोपों को लेकर वह आहत हैं। जेल में बंद सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत एक महीने से अधिक समय से फरार चल रही थी। एक टीवी चैनल से हनीप्रीत ने कहा कि उसके पापा निर्दोष हैं और 25 अगस्त को बलात्कार के दो मामलों में उन्हें दोषी ठहराए जाने के कारण वह अवसाद में चली गई।