राधे मां बनीं भस्मासुर: आर्शीवाद दिया, एसएचओ की कुर्सी गयी

 

नई दिल्ली। एसएचओ की कुर्सी पर राधे मां को बैठाकर किरकिरी बन चुके संजय शर्मा के खिलाफ पुलिस अधिकारी कड़े ऐक्शन में नजर आ रहे हैं। वह साक्ष्यों से छेड़छाड़ न कर सकें, इसलिए सुबह ही थाने का डीवीआर जब्त कर लिया गया, जिसमें राधे मां की थाने में आवाजाही साफ नजर आ रही है। सूत्रों का कहना है कि यह मामला प्रकाश में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संजय को तलब किया। उन्हें जमकर फटकार लगी। यहां तक कहा गया कि उन्हें दूसरी बार एसएचओ बनने का गोल्डन चांस मिला लेकिन, उन्होंने अपने आचरण से न सिर्फ अपना करियर खराब किया, बल्कि पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को शर्मिंदा कर दिया। उनकी वजह से पुलिस अफसरों को मीडिया का सामना करना मुश्किल हो गया। महकमे के अन्य अधिकारी भी उनके आचरण की एक सुर में निंदा कर रहे हैं। कोई उनके समर्थन में नहीं है। थाने की डीवीआर जब्त किए जाने के सवाल पर डीसीपी (शाहदरा) नुपुर प्रसाद ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर शुरुआती कार्रवाई की गई है। डीसीपी ने कहा है कि पुलिस डिपार्टमेंट में किसी पुलिस कर्मी का ऐसा आचरण बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसलिए संजय समेत छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।