आगरा एक्सप्रेस वे पर अब होगी जेब ढीली: लगेगा टोल

लखनऊ। आगरा एक्सप्रेस वे पर टोल वसूलने के लिए टेस्टिंग शनिवार से शुरू हो गई है। नवम्बर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में टोल वसूली शुरू हो जाएगी। लखनऊ से आगे और आगरा से 21 किलोमीटर पहले दो टोल प्लाजा बनाए गए हैं। फिलहाल वाहन के आते ही बैरियर लग जा रहा है। इसके बाद टेस्टिंग के लिए पर्ची दी जा रही है। इसमें स्पष्ट लिखा है कि कोई धनराशि देने की आवश्यकता नहीं है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मुफ्त यात्रा कर रहे लोगों को शनिवार को झटका लगा जब टोल प्लाजा से गुजरते हुए बैरियर नीचे आ गए। टोल काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों ने उनको बताया कि फिलहाल टोल नहीं लग रहा है। पर्ची पर रसीद नम्बर, यात्रा की तारीख, लेन, शिफ्ट, वाहन कौन सा है, एक या दो तरफ की यात्रा आदि का विवरण है। फिलहाल कितना टोल देना है? इसके आगे का कोष्ठक खाली रखा गया है। नीचे की तरफ एक रुपए ट्रायल रन लिखा है लेकिन इसका वाहन चालकों को भुगतान नहीं करना है। यमुना एक्सप्रेस वे की तरह आगरा एक्सप्रेस वे पर भी 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड तय कर दी गई है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथारिटी के मुख्य अभियंता एके पाण्डेय ने बताया कि एक्सप्रेस वे को 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड के लिहाज से बनाया गया है। इंडियन रोड कांग्रेस के नियम कहते हैं कि जिस स्पीड लायक सडक़ को बनाया जाता है, वाहनों को उससे कम गति पर चलना होता है। क्योंकि सडक़ का डिजाइन 120 का है तो वाहनों की अधिकतम स्पीड 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए। आने वाले समय में एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह स्पीड टेस्ट करने की उपकरण भी लगाए जाएंगे ताकि तय स्पीड से अधिक चलने वालों पर कार्रवाई की जा सके।