याकूब पर फैसला आज: बचेगा या फांसी पर लटकेगा

yakub1
नई दिल्ली। मुंबई विस्फोट मामले में दोषी याकूब मेमन की किस्मत का बुधवार को फैसला होगा। दो जजों के आपस के तालमेल न बैठने के कारण मंगलवार को इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया था और दोनों जजों ने मामला चीफ जस्टिस के पास भेजा दिया था।
चीफ जस्टिस एच.एल. दत्तू ने मेमन की किस्मत का फैसला करने के लिए न्यायमूर्ति दीपक मिश्र, न्यायमूर्ति प्रफुल्ल सी पंत और न्यायमूर्ति अमिताव राय की बड़ी बेंच का गठन किया। मेमन, 1993 मुंबई विस्फोट मामले में मौत की सजा पाने वाला एकमात्र गुनहगार है जो गुरूवार को 53 साल का होने वाला है। नई बेंच आज इस बात पर फैसल करेगी कि 30 अप्रैल को मुंबई की टाडा अदालत द्वारा जारी मौत वारंट पर रोक लगाई जाए या नहीं और मेमन की पिटीशन के मेरिट्स पर गौर किया जाए या नहीं। मेमन ने दावा किया है कि अदालत के सामने सभी कानूनी विकल्प खत्म होने से पहले ही डेथ वारंट जारी कर दिया गया।