राजनाथ उवाच: रोज मर रहे हैं आतंकवादी

 

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में हर रोज पांच से छह आतंकवादी सुरक्षा बलों के हाथों मारे जा रहे हैं।सिंह ने कहा कि राजग सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है और जमीनी स्तर पर नतीजे दिख रहे हैं।उन्होंने यहां एनआईए के नए मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘सेना, अर्धसैनिक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अनवरत प्रयासों के चलते जम्मू-कश्मीर में हर दिन पांच-छह आतंकवादी मारे जा रहे हैं। मैं उनकी तारीफ करता हूं।’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनआईए के महानिदेशक शरद कुमार ने कहा कि 2009 में संगठन की स्थापना के बाद से एनआईए को जांच के लिए कुल 166 मामले सौंपे गए हैं।कुमार ने कहा कि इन मामलों में भारत के लिए प्रासंगिक आतंकवाद संबंधित चुनौतियों की पूरी श्रंखला आती है। इसके जांच प्रयासों के दायरे में 26 राज्य एवं केन्द्र प्रशासित प्रदेश आए हैं।उन्होंने कहा कि 166 मामलों में से 63 मामले ‘जिहादी’ आतंकवाद, 25 पूर्वोत्तर के छापेमारों के आतंकवादी कृत्यों, 41 आतंकवाद के वित्तपोषण एवं जाली मुद्रा, 13 वामपंथी उग्रवाद और बाकी 24 मामले विभिन्न आतंकवादी कार्रवाइयों से संबंधित हैं।