आरुषि मर्डर केस: आज आयेगा फैसला

 

इलाहाबाद। हाईकोर्ट नोएडा के चर्चित आरुषि मर्डर केस में उम्रकैद के खिलाफ तलवार दंपति की अपील पर आज अपना फैसला सुनाएगा। आज 2 बजे इस केस पर फैसला आएगा।न्यायमूर्ति बीके नारायण एवं न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र की खंडपीठ ने डॉ. नूपुर तलवार एवं डॉ. राजेश तलवार की अपील पर कई दिनों तक दोबारा सुनवाई के बाद गत सात सितंबर को अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया था। वर्ष 2008 में नोएडा में आरुषि एवं हेमराज की हत्या में गाजियाबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपती को दोषसिद्ध पाते हुए 26 नवंबर 2013 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।तलवार दंपती ने इसी फैसले को अपील में चुनौती दी है। अपील पर एक बार सुनवाई पूरी हो चुकी थी। बाद में खंडपीठ ने दोबारा सुनवाई की और उसके बाद फैसला सुरक्षित कर लिया।मई, 2008 में नोएडा के जलवायु विहार इलाके में 14 साल की आरुषि का शव उसके मकान में बरामद हुआ था। शुरुआत में शक की सुई हेमराज की ओर गई, लेकिन दो दिन बाद मकान की छत से उसका भी शव बरामद किया गया। उत्तर प्रदेश की तत्काल मुख्यमंत्री मायावती ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।