बड़ा फैसला: तलवार दम्पत्ति बरी

 

 

इलाहाबाद। उच्च न्यायालय ने राजेश और नुपूर तलवार को उनकी किशोरी बेटी आरुषि और घरेलू सहायक हेमराज की हत्या के मामले में आज बरी कर दिया। घटना वर्ष 2008 की है।यह फैसला तलवार दंपति के लिए नौ वर्ष बाद राहत लेकर आया है। सीबीआई की अदालत ने उन्हें 14 वर्षीय आरुषि को अचानक गुस्से में आकर हत्या करने का दोषी ठहराया था। इसके पीछे वजह मानी गई थी कि दंपति को आरुषि और हेमराज के बीच संबंध होने का शक था।सीबीआई की अदालत ने तलवार दंपति को 26 नवंबर 2013 को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। लेकिन उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सीबीआई की अदालत के आदेश के खिलाफ तलवार दंपति की अपील को बरकरार रखा।