कानपुर में सुपाड़ी व्यापारी के यहां इन्कम टैक्स का छापा

 

 

कानुपर। नयागंज के सुपाड़ी कारोबारी की फर्म पर मंगलवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की। कारोबारी के चार ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए। कारोबारी के यहां से करोड़ों की काली कमाई मिलने का अनुमान है। आयकर विभाग की चार टीमें जांच पड़ताल कर रही हैं। सोमवार देर शाम एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने नयागंज स्थित बांकेलाल बिल्डिंग स्थित अग्रवार ट्रेडिंग कंपनी के संचालक सुपाड़ी कारोबारी के कार्यालय पर छापेमारी की थी। पुलिस को इस बिल्डिंग से देशविरोधी गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5.5 करोड़ रुपए कैश बरामद किए। पूछताछ के बाद पड़ोस में स्थित बिहारीजी मार्केट के एक कमरे में तलाशी ली। यहां से राजस्थान के चार लोग पकड़े गए।
पुलिस को आशंका थी कि यह लोग पैसे ठिकाने लगाने का काम करते हैं। यहां से पुलिस को 1.12 करोड़ रुपए कैश मिले। पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर जांच के नेतृत्व में एक टीम पहुंच गई। रात में रुपयों की गिनती कराई गई और व्यापारी से रिकार्ड मांगे गए। व्यापारी ने करीब डेढ़ करोड़ के पेपर तो दिखाए लेकिन शेष रुपयों के बारे में कुछ नहीं बता पाया। आयकर टीम ने व्यापारी को मंगलवार सुबह तक रुपयों के पेपर दिखाने की मोहलत दी थी। सुबह भी जब कारोबारी पैसों का हिसाब नहीं दे पाया तो जांच की कार्रवाई छापों में तब्दील कर दी गई। उसके किदवईनगर स्थित घर, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय, नयागंज के दो कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी की गई। आयकर टीम को छापे में करोड़ों की काली कमाई मिलने की आशंका है। अभी सभी ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। उधर, एसपी साउथ का कहना है कि आयकर की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।