नोटबंदी का जश्न मनायेगी बीजेपी

 

 

नई दिल्ली। नोटबंदी लागू होने के एक साल पूरे होने के मौके पर देश में बड़ा राजनीतिक घमासान देखने को मिलने वाला है। एक तरफ विपक्ष ने इस दिन काला दिवस मनाने का ऐलान किया है तो जवाब में बीजेपी ने 8 नवंबर को नोटबंदी का जश्न मनाने का ऐलान कर दिया है। पार्टी इस दिन कालाधन विरोधी दिवस मनाएगी। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवस के माध्यम से बीजेपी कालेधन के खिलाफ उठाए गए कदमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएगी। जेटली ने इस दौरान कांग्रेस पर तीखे हमले भी किए।जेटली ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से लेकर अब तक सरकार ने कालेधन के खिलाफ लगातार ऐक्शन लिया है। उन्होंने कहा कि कालेधन के खिलाफ एसआईटी का गठन सरकार बनने के तुरंत बाद कर दिया गया। जेटली ने कहा कि कालेधन के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार ने कई कानून बदले और विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने के लिए कई देशों के साथ समझौते भी किए गए।