रेल कर्मियों के लिए चार्टर बना

नयी दिल्ली। रेलवे ने अपने कर्मचारियों की शिकायतों के समयबद्ध ढंग से निपटान के लिए अपनी तरह का पहला चार्टर आज अधिसूचित कर दिया।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस चार्टर के तहत कर्मचारियों की शिकायत का निपटान 30 कार्यदिवस में किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि रेल सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए भी एक समान चार्टर जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा। इस अवसर पर गोयल ने रेलवे के परिचालन को चाकचौबंद बनाने के लिए बीते तीन सप्ताह में किए गए फैसलों की जानकारी दी।गोयल ने कहा, ‘‘इस चार्टर के जरिए हम उनकी (कर्मचारियों की) चिंताओं का समयमबद्ध तरीके से एक महीने में निपटान करेंगे। महीने या डेढ़ महीने में इसी तरह का चार्टर रेल उपयोक्ताओं या यात्रियों के लिए भी जारी किया जाएगा।’’ रेल कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची, अवकाश, ऋण मंजूरी सहित अन्य विषयों से जुड़े मुद्दे इसके दायरे में आएंगे।मंत्री ने बताया कि रेल भूमि विकास प्राधिकार (आरएलडीए) के पुनर्गठन के लिए सचिव रेलवे बोर्ड की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है।इसी तरह रेलवे बोर्ड ने स्टेशन पुनर्विकास के लिए लीज अवधि को मौजूदा 45 साल से बढ़ाकर 99 साल करने का फैसला किया है।