राजे का राजस्थान बनेगा हरित राज्य

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज कहा कि यह मरूस्थलीय प्रदेश है जिसे हम हरसंभव प्रयास कर एक हरित राज्य बनायेंगे। राजे ने यहां जयपुर शहर के सडक़ मार्गों तथा उद्यानों संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शहरों के सौन्दर्यीकरण तथा हरियाली विकसित करने के लिए वे ही पेड़-पौधे लगाए जाएं जिनका रखरखाव आसान और सस्ता हो। साथ ही जो भी पेड़-पौधे लगाए जाएं वो ऐसे हों जिनकी सुन्दरता और हरियाली लम्बे समय तक बनी रहे।उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर हरित क्षेत्र बढ़ाने से शहरवासियों को भरपूर मात्रा में ताजा हवा उपलब्ध होगी।मुख्यमंत्री ने कहा की जिन प्रमुख सडक़ मार्गों पर खुले नाले हैं, उन्हें कवर कर उन पर कियोस्क (छोटी दुकान) तैयार की जाये। यह कियोस्क फल-सब्जी विक्रेताओं तथा अन्य छोटे विक्रेताओं आवंटित किए जा सकेंगे।