ओवैसी ने उगली आग: योगी करें कैबिनेट के लोगों के दिमाग की सफाई

 

हैदराबाद। ताजमहल को लेकर पनपे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ताज दौरे पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी होने के बाद केंद्र सरकार के दबाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मजबूरन आज विरासत स्थल जाना पडा। ओवैसी ने कहा कि ताजमहल में सफाई की बजाय, यूपी के सीएम को अपनी पार्टी और कैबिनेट के लोगों के दिमाग की सफाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने ताज महल को शिव का मंदिर बता दिया। किसी ने उसे भारतीय संस्कृति पर धब्बा कहा। मगर देखिये समय कैसे बदलता है, जब अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी हुई तो केंद्र सरकार के दबाव में मुख्यमंत्री योगी आज ताज महल पहुंच गये। एसपी अध्यक्ष ने सीएम योगी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान पर तंज कसते हुए कहा, जो लोग ताज महल को अपनी संस्कृति का हिस्सा और अपनी धरोहर नहीं मानते थे, भगवान राम ने क्या किया कि आज उन्हें उसी इमारत के पश्चिमी द्वार पर झाड़ू लगानी पड़ गयी।